रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर मशहूर हुई रानू मंडल के पति कभी इस एक्टर के घर बनाते थे खाना !
- Trending
- Updated:
- Authors: Usha Shrivas (Editorial Team)
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन का था जिसमें एक गरीब महिला लता मंगेशकर का गाना गा कर अपना गुज़ारा कर रही थी। अब ये महिला किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है ये वहीं हैं जिन्हें हम रानू मंडल के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया की ताकत से मशहूर हुई रानू मंडल को अब हर कोई अपने चैनल पर दिखाना चाहता है। उनकी कहानी के बारे में सबी जानना चाहते हैं।

रेलवे स्टेशन से गाना गाने की कहानी अब फिल्मों में गाना गाने से जुड़ गई। इस बारे में बात करते हुए रानू ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई राज खोले। रानू ने बताया -'मैं फुटपाथ पर नहीं जन्मी हूं। अच्छे परिवार से हूं लेकिन यह मेरी किस्मत थी कि अपने मैं माता-पिता से सिर्फ 6 महीने की उम्र में ही अलग हो गई थी। मेरी दादी ने मेरा पालन पोषण किया। हमारे पास घर था लेकिन उसे चलाने के लिए लोग नहीं। कई दिन अकेलेपन के थे। मैंने बहुत संघर्ष किया और हमेशा से ही भगवान पर भरोसा रहा। मैं परिस्थिति के मुताबिक गाना गाती थी। ऐसा नहीं था कि मुझे गाना गाने का मौका दिया गया, मुझे गाना गाने से प्यार था। इस वजह से मैं गाना गाती थी।'
आगे रानू ने बताया रानू ने बताया ‘मैं लता मंगेशकर के गाने सीखती थी। मैंने उनके गाने रेडियो और कैसेट से सीखे। शादी के बाद मैं पति के साथ पश्चिम बंगाल से मुंबई शिफ्ट गई। मेरे पति फिल्म एक्टर फिरोज खान के घर में खाना बनाते (रसोइया) थे। उस वक्त उनका बेटा फरदीन खान कॉलेज में था। वो लोग हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे और बिल्कुल अपने परिवार के सदस्यों की तरह रखते थे।’

ये थी रानू मंडल की कहानी जो पति के गुज़र जाने के बाद बदल गई। मांग कर खाना खाने वाली रानू के पास अब फिल्मों में गाने के ऑफर्स हैं। सोशल मीडिया पर आज भी उनकी वीडियो वायरल हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसे इंसान की जिंदगी पल-भर में बदल जाती है। रानू को मशहूर म्यूजिक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया ने गाने का मौका दिया और आज वो कई और फिल्मों में गाने के लिए तैयार हैं।
- share
- Tweet
Related Content
Panipat Review
Two Actors in dire need of a major hit, a director looking for redemption in his safe bet genre a... more
Pati Patni Aur Woh(2019) Review
There is a scene in the film where Bhumi says 'Main apna single screen wala baan chalati hoon, tu... more
Commando 3 Review
When watching a film, not one you particularly like, it often becomes difficult to understand whe... more